बच्चों ने मां के प्रति प्रेम का मनमोहक चित्रण किया

0
235

बिनौली। मदर्स डे की पूर्व संध्या पर बिनौली के मूर्ति देवी बालिका विद्यापीठ स्कूल में शनिवार को कार्ड मैकिंग सहित कई प्रकार की एक्टिविटी कराई गई।जिसमें बच्चों ने मां के प्रति प्रेम की भावना का मनमोहक चित्रण किया।
आयोजित एक्टिविटी में कक्षा नर्सरी से लेकर 8 तक बच्चों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। जिसमें एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने वाम पेंटिंग, कक्षा 1 से 5 के बच्चों ने टियारा व कक्षा से आठ के बच्चों ने कार्ड मैकिंग द्वारा अपनी मां के प्रति प्रेम की भावना का मनमोहक चित्रण किया। प्रबंधक विनोद गिरी, प्रधानाचार्या बबीता पाराशर ने बच्चों को जीवन में मां के महत्व व उसके बलिदान के बारे में बताते हुए पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर सपना, मनीषा, सुनीता, अन्नू आदि उपस्थित रही। उधर बिनौली के प्राथमिक विद्यालय नम्बर एक, कम्पोजिट विद्यालय बरनावा, चौधरी दलीप सिंह इंटर कॉलेज ग्वालीखेड़ा, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली, विक्टोरिया पब्लिक स्कूल अंगदपुर जौहड़ी में भी मदर्स डे की पूर्व संध्या पर बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी मां के लिए प्यार जताया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here