नजीबाबाद। भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए पानी की किल्लत को देखते हुए नगर के वरिष्ठ समाजसेवी हाजी नौशाद अख्तर सैफ़ी ने अब्दुल रहमान कॉम्प्लेक्स कृष्णा टाकीज चौक स्थित अपने कार्यालय के बाहर ठंडे पानी का फ्रीजर लगवाया है। जिससे राहगीर ठंडा पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सके। वरिष्ठ समाजसेवी हाजी नौशाद अख्तर सैफ़ी ने बताया कि मालगोदाम से लेकर कृष्णा टाकीज चौक तक तथा कृष्णा टॉकीज चौक से मोटाआम चौराहे तक राहगीरों के लिए पीने का पानी की कोई व्यवस्था नही थी,भीषण गर्मी में राहगीर पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर थे। उन्होंने बताया कि इसी को देखते हुए अपने कार्यालय/कॉम्प्लेक्स के बाहर ठंडे पानी का फ्रीजर लगवाया है। जिससे आने जाने वाले राहगीर ठंडा पानी पी सके। उन्होंने बताया कि प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य है, उन्होंने सभी से अपनी-अपनी छतों पर पक्षियों के लिए भी पानी रखने की अपील की।
उनके कार्यालय के बाहर ठंडे पानी का फ्रिजर लगने से राहगीरों ने राहत की सांस ली है। इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी पीने के पश्चात उनका मंजिल पर पहुंचना आसान हो जाती है। अतुल रघुवंशी, रोहित ठाकुर, मनोज, जुनैद निखिल, महबूब आदि अनेक लोगों ने बताया कि हाजी नौशाद के इस नेक कार्य की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved