बिनौली: तितरोदा के ओमेगा वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ ने छात्र छात्राओं की नेत्र जांच कर दवाइयां वितरित की।
शिविर का शुभारंभ प्रबंध समिति सदस्य मनोज नैन एडवोकेट व किरण प्रधान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान नेत्र सर्जन डा.कर्नल अनिरुद्ध सिंह ने 200 छात्र छात्राओं की दृष्टि जांच कर दवाइयां निशुल्क वितरित कर उपचार की सलाह दी। उन्होंने बताया कि मोबाइल के बढ़ते प्रयोग व ऑनलाइन शिक्षण के कारण दृष्टि दोष की समस्याएं बढ़ रही हैं। उन्होंने छात्रों को उनकी आंखों की देखभाल करने व नियमित जांच कराने के सुझाव भी दिए। प्रधानचार्य डा.केपी सिंह, प्रबंध समिति सदस्य देवेंद्र शर्मा एडवोकेट, हरपाल सिंह, नेत्र सहायक बिट्टू कुमार, संजीव कुमार, अतुल शर्मा, सचिन तोमर, आशीष मलिक, महेश कुमार, संदीप सिंह, मीनाक्षी, प्रिया, प्रीति, कलश, नीलू आदि का सहयोग रहा।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved