Thursday, January 23, 2025

राज्य मंत्री ने छात्र-छात्राओं को बड़ौत में 1267 स्मार्टफोन/ टेबलेट वितरित किये

Must read

  • विधायक योगेश धामा ने 906स्मार्टफोन टेबलेट बागपत में वितरित किए
  • युवाओं को स्मार्टफोन टेबलेट वितरण योजना का मिल रहा लाभ
  • युवाओं को तकनीकि सशक्तिकरण हेतु दिए जा रहे इस स्मार्टफोन
  • स्मार्टफोन टेबलेट पात्र विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल खिलाए

बागपत। मुख्यमंत्री योगी की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु शनिवार को जनता वेदिक डिग्री कॉलेज बड़ौत में मुख्य अतिथि के रूप लाभार्थी छात्र/छात्राओं को के.पी.मलिक, राज्य मंत्री, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा युवाओं को तकनीकि सशक्तिकरण हेतु मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना के अन्तर्गत जनपद बागपत के 1267 लाभार्थी छात्र/छात्राओं को टैबलेट / स्मार्टफोन वितरण किये,जिसमें स्मार्टफोन 1067 में टेबलेट 200 वितरित किए गए और लाभार्थी छात्र/छात्राओं को अपने आशीर्वचनों से प्रोत्साहित किया।
बागपत विधायक योगेश धामा ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में छात्र/छात्राओं को कुल 906 स्मार्टफोन/ टेबलेट वितरित किए। जिसमें स्मार्टफोन 8012,94 टेबलेट उन्होंने कहा कि तकनीकी के क्षेत्र में स्मार्टफोन टेबलेट का होना बेहद जरूरी है,जो शिक्षा के लिए साकार होगा उन्होंने कहा सरकार हर युवा वर्ग के लिए उसे तकनीकी से जोड़ने के लिए यह योजना संचालित की है, जिसका पूरे प्रदेश में युवाओं को लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजकमल यादव, मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह सहित आदि उपस्थित रहे।