युवक व महिला मंगल दलो को खेल किट वितरित की

0
201
बिनौली ब्लॉक पर युवक व महिला मंगल दलो को खेल किट देते ब्लॉक प्रमुख।

बिनौली। ब्लॉक बिनौली में गुरुवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक रक्षक विकास दल विभाग के तत्वाधान में युवक एवं महिला मंगल दलो को प्रोत्साहन स्वरूप खेल किट के वितरण किया गया।
फजलपुर, पलड़ा, नगला रवा, सिरसलगढ़, दरकावदा, शेखपुरा आदि गांव के 4 युवक व 7 महिला मंगल दलों को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तोमर ने खेल किट का वितरण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी शिवानी त्यागी ने बताया की गांव-गांव में युवाओं की सार्वजनिक कार्यों में सक्रियता बढ़ाने के लिए और युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए युवक एवं महिला मंगल दल का गठन किया जाता। इस अवसर पर बीडीओ राजीव कुमार, सुरेश मास्टर, रामनाथ, वैभव उर्फ गुड्डू ठेकेदार, प्रशांत अहलावत आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here