Thursday, January 23, 2025

माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग ने किया टेबलेट एवं लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का आयोजन

Must read

हापुड़। माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग हापुड़ के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में टेबलेट एवं लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुवार को कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री/ सांसद धौलाना जनरल वीके सिंह एवं विधायक धौलाना धर्मेश सिंह तोमर तथा जिलाधिकारी हापुड़ मेधा रूपम के द्वारा 964 छात्र-छात्राओं को टेबलेट और स्मार्ट फोन तथा 16 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सीएचओ को लैपटॉप वितरण किए गए।
कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीय मंत्री/सांसद धौलाना जनरल वीके सिंह मुख्य अतिथि के द्वारा धौलाना क्षेत्र के 964 छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्टफोन व टेबलेट का वितरण किया गया। जनपद हापुड़ के विभिन्न कॉलेजों से 23 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था यह आवेदन कॉलेजों के द्वारा यूनिवर्सिटी में जमा कराए गए थे जिसके बाद शासन में सूची भेजी गई। जिला मुख्यालय सभागार में विभिन्न स्कूलों के 61 छात्रों को आमंत्रित किया गया। जिसमें से मुख्य अतिथि के द्वारा के द्वारा 15 छात्र छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण किए गए। उसके उपरांत शेष छात्र-छात्राओं को भी संबंधित के द्वारा स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण करा दिए गए।
इसी क्रम में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर धौलाना के 16 सीएचओ को केंद्रीय मंत्री/सांसद धौलाना जनरल वीके सिंह के द्वारा लैपटॉप भी वितरण किए गए। कार्यक्रम के दौरान विधायक धौलाना धर्मेश सिंह तोमर, जिलाधिकारी मेधा रूपम अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना सहित स्कूलों के अधिकारी/ शिक्षक तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।