Thursday, January 23, 2025

पर्यावरण संरक्षकों ने किया नव दंपति को पौधा भेंट

Must read

बागपत। आँखें द्वारा चलाये जा रहे पौधा रोपण अभियान के चरण विवाह संस्कार में पौधा रोपण संस्कार अभियान के तहत मोदीनगर के गाँव गेझा स्थित विवाह मंडप में सनातन पद्धति से सम्पन्न हुए शादी समारोह में शादी के पवित्र बन्धन में बन्धे नव युगल दम्पति वर्षा सुपुत्री अजित कुमार निवासी गेझा मेरठ एवं शिवम सुपुत्र प्रमोद कुमार निवासी रसूलपुर संकल पुट्ठी बागपत को आँखें के पर्यावरण संरक्षक विकास बड़गुर्जर, रवि कुमार एवं मोनिका समनिया ने पौधा भेंटकर नव दम्पति को शादी की प्रत्येक वर्षगाँठ पर पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया। आँखें के पर्यावरण संरक्षण विकास बड़गुर्जर ने मंडप में उपस्थित सभी व्यक्तियों से पवित्र अवसरों पर पौधारोपण की अपील करते हुए कहा कि हम अपने जीवन में प्रकृति से बहुत कुछ लेते है, लेकिन चिन्तन का विषय है कि हमने प्रकृति को दिया क्या है। क्या प्रकृति व पर्यावरण के प्रति हमारा कोई नैतिक कर्तव्य नहीं है। हमें पेड़-पौधों का रोपण कर प्रकृति को कुछ लौटाने का प्रयास करते हुए अपने नैतिक कर्तव्यों को निर्वाह करना चाहिए। इस अवसर पर अमृता , मोनिका, रवि कौशिक, अजय, शालू, प्रिया, शनि, अरुण, आर्यन, अविश , अशोक कुमार, अमित कुमार, शिवकुमार, सुशील त्यागी, नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।