डीसी ने किया शिवा पाठशाला की नवनिर्माण बिल्डिंग व स्कूल का निरीक्षण, दिए निर्देश

0
236

हापुड़। शासन व डीएम के निर्देश पर नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला की बन रहे नये भवन का डीसी सिविल विनय प्रताप सिंह ने निरीक्षण कर कार्य की सराहना करते हुए आवश्यक निर्देश दिए व विघालय का भी निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग के नगर क्षेत्र स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला की जर्जर बिल्डिंग को शासन व डीएम के निर्देश पर ध्वस्त कर नया भवन बनाया जा रहा हैं।
काफी संघर्षों के बाद लगभग तैयार हुए भवन का निरीक्षण डीसी विनय प्रताप ने किया और आवश्यक निर्देश दिए। उधर डीसी विनय प्रताप द्वारा किए विघालय के निरीक्षण में सभी शिक्षिकाएं उपस्थित मिली।बच्चे प्राथर्ना,पीटी ,दैनिक मोरल कहानी,सामान्य
सभी पंजिकाओं का निरीक्षण किया। बच्चों से किताब पढ़वाकर व बोर्ड पर सवाल भी हल करवाये ।
इस मौकें पर प्रधानाध्यापिका डा.सुमन अग्रवाल, शिक्षामित्र नीतू नांरग,लक्ष्मी शर्मा, सरला आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here