बदलती जीवन शैली एवं एल्कोहल के सेवन से बढ़ रहे लीवर के रोगी

0
199
  • आईआईएमटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय गंगानगर में आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय गंगानगर में आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आये रोगियों को जानकारी देते हुए डीएमएस डा.एसके तंवर ने बताया कि एल्कोहल का सेवन एवं बदलती जीवन शैली लीवर से सम्बन्धित बीमारियों का मुख्य कारण माना जा रहा है। जीवन शैली में परिवर्तन जैसे देर रात तक जागना, समय पर भोजन न करना, जंक फूड, बासी भोजन का सेवन, मिलावटी खान-पान, डिब्बा बंद खाद्य पदार्थो का सेवन, टॉनिक के नाम पर स्टेरायड युक्त पाउडर या कैप्सूल का सेवन, मौसमी फलों, सब्जियों का सेवन न करना आदि के दुष्परिणाम से लीवर खराब हो जाता है। लीवर रोगों के कारण पूरे विश्व में हर साल 20 लाख से ज्यादा रोगियों की मृत्यु हो जाती है।
डा.अंजली पूनिया ने बताया कि लीवर खराब होने पर, असामान्य थकान, शरीर में दर्द, भूख में कमी, पेट दर्द, त्वचा, आंख, मल मूत्र के रंग में बदलाव, पैरों व टखनों में सूजन व खून की कमी आदि लक्षण दिखायी देते हैं। नियमित रूप से एल्कोहल का सेवन करने या कोई अन्य नशा करने वाले मोटे व्यक्ति, शुगर के रोगी या कमजोर व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस प्रकार के लक्षणों से युक्त रोगी चिकित्सालय के फोन नं0 0121-2793612 पर सम्पर्क कर अपना उपचार आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा द्वारा करा सकते हैं। शिविर में डा.शॉन कुमार, डा.परिक्षित कुमार, डा.नेहा, डा.कुलसुम, डा.अनुपमा, डा.राकेश पवार (प्राचार्य), डा.संदीप (डायेक्टर एडमिन) व अंजू, रूबी, प्रविन्द्र आदि का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here