जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के कार्यालयों का किया निरीक्षण

0
257
  • जूम ऐप के माध्यम जिलाधिकारी ने अधिकारियों की ली अटेंडेंस
  • कलेक्ट्रेट में तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित

बागपत। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त तहसील स्तरीय अधिकारी, समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की प्रतिदिन की भांति प्रातः 10:15 पर जूम के माध्यम से समस्त अधिकारी गणों की कार्यालय में उपस्थिति की जांच की,जिसमें सभी उपस्थित पाए गए। इसके बाद जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में स्थापित कार्यलयों का भी स्वयं पहुंचकर निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने उपस्थिति पंजिका चेक की जिसमें तीन कर्मचारी कलेक्ट्रेट के नदारद मिले। जिसमें विजेंद्र कुमार सीआरए चपरासी, नरेश कुमार खनन लिपिक, अजय शर्मा सीआरए लिपिक अनुपस्थित पाए गए, जिनको कार्यालय में समय से पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा 10:00 बजे का कार्यालय है। सभी कर्मचारी, अधिकारी कार्यालय में समय से पहुंचे और जनता की समस्याओं का कार्यालय के लंबित प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार सहित आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here