कन्या गुरुकुल नारंगपुर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

0
312

परीक्षितगढ़। गुरुवार को श्रीमद दयानंद उत्कर्ष आर्स कन्या गुरुकुल नारंगपुर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन समाजसेवी डा.अमित वर्मा व मोहिनी वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। खेल प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग द्वारा दौड़ कुर्सी दौड़ लंबी कूद तश्तरी फेंक और कबड्डी खेले गए। इस अवसर पर डा. अमित वर्मा ने कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास दोनों होता है वही हमारी बेटियां खेलों में उच्च प्रदर्शन कर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी नाम रोशन कर रही है ।अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रोहिल्ला ने भी छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए खेल जगत में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी । गुरुकुल की संस्थापिका आचार्या रश्मि आर्या ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉक्टर नदीम असीलपुर, सुनील व कन्या गुरुकुल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here