आदि शंकराचार्य की जयंती पर मसूरी आश्रम में 151 पौधे रौंपे

0
199

मसूरी। आर्यम इंटेरनेशनल फ़ाउंडेशन के तत्त्वावधान में संचालित भगवान शंकर आश्रम में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 151 वृक्षों की पौध रौंपी गई। शुक्रवार को आदि शंकराचार्य की जयंती पर ज्योतिष और आध्यात्मिक महत्व के पौधे लगाकर उन्हें स्मरण किया गया।
ट्रस्ट के संस्थापक और आश्रम के कुलप्रमुख जगतगुरु परमप्रज्ञ प्रोफ़ेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम महाराज के आह्वान पर इस वर्ष अक्षय तीज से सघन वृक्षारोपण अभियान का श्री गणेश किया गया है। जिसके अंतर्गत गुरुवार को श्री रामानुजाचार्य और आज आदि शंकराचार्य की जयंती पर दोनों दिवस में मिलाकर 151 वृक्षों की पौध रौंपी गई।
गुरु श्रेष्ठ आर्यम ने इस अवसर पर कहा कि हिंदुओं की समस्त देशना प्रकृति के सम्मान, संरक्षण , संवर्धन और साधना में निहित है। हम अपने पूर्ववर्ती गुरुओं का सच्चा सम्मान और अनुसरण प्रकृति के संग साथ से ही कर सकते हैं। ज्ञातव्य हो कि आर्यम महाराज ने इस वर्ष आगामी चार महीनों में तीन हज़ार पौधे लगाने और उनकी नियमित देखरेख का संकल्प किया था, उसी क्रम में यह अभियान संचालित है।
उन्होंने समस्त देशवासियों से अपने अपने क्षेत्र में पौधारोपण और उनकी संरक्षा का व्रत लेने का आह्वान किया । इस अभियान में आश्रम प्रबंधन की ओर से माँ यामिनी श्री, कल्याणी श्री , शिवम् आर्य, अश्विनी कुमार, अजय त्यागी, प्रियंका सिक्का आदि का योगदान रहा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here