भगवान परशुराम शौर्य शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली

0
209
  • डीजे की धुन पर झूम उठा भगवान परशुराम की शोभायात्रा में जनसैलाब

मेरठ। एम.एस.एम कॉलेज के चेयरमैन एवं ब्राह्मण समाज के चर्चित चेहरे और समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रसर रहे अरविंद शर्मा द्वारा भगवान परशुराम शौर्य शोभायात्रा बड़ी धमधाम से निकाली गई। इस शोभायात्रा में चेयरमैन अरविंद शर्मा ने बताया कि पूरे देश में कोरोना महामारी फैलने के कारण पिछले 2 वर्ष से शोभा यात्रा स्थगित कर दी गई थी। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया, इसमें कई गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए। भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष में यह शोभायात्रा सीसीएस यूनिवर्सिटी से चलकर तेजगढ़ी चौराहे को होते हुए गढ़ रोड पर मंगल पांडे नगर, नई सड़क, वैशाली, सम्राट होटल गढ़ रोड होते हुए गां उच्चधी आश्रम चौराहा के पास बने भगवान परशुराम के मंदिर पर पहुंच कर शोभा यात्रा का समापन हुआ।
शोभायात्रा में आगे काफी मोटरसाइकिल और पीछे डीजे साउंड साउंड के साथ कई झांकियां भी भगवान परशुराम की शामिल हुई। शोभायात्रा के काफिले में एमएसएम कॉलेज के चेयरमैन अरविंद शर्मा गाड़ी पर खड़े होकर सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इस अवसर पर अरविंद शर्मा के साथ अनुज कौशिक, मोहित कौशिक, प्रशांत भारद्वाज, दीपक शर्मा एवं मनीष पहलवान उपस्थित हुए। शोभायात्रा में कई जगह काफी गणमान्य लोगों ने जलपान की व्यवस्था भी की हुई थी। इस अवसर पर अरविंद शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा हम अपनी पूरी टीम के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते आ रहे हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here