स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय ने ईद की मुबारकबाद दी

0
203

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रोफेसर डा.शल्या राज, सभी प्राचार्यों, डीन, शिक्षिको, चिकित्सकों एवं अधिकारियों ने प्रेम, सौहार्द, शांति एवं हर्षोल्लास के पर्व ईद-उल-फितर के मौके पर विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी मुस्लिम चिकित्सक,शिक्षक, गैर शिक्षक, तकनीक एवं समस्त कर्मचारियों को ईद की मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर समाज विज्ञानी एवं प्रोफेसर डा.सरताज अहमद ने कहा कि एक महीने की कड़ी इबादत के बाद ईद का त्यौहार मनाया जाता है। एक महीने के रोजे, तरावीह,कुरान की तिलावत, जकात की अदायगी, एहतकाफ, सदका ए फितर इस ईद के खास आकर्षण है जो दुनिया भर में राष्ट्रप्रेम, उपवास, सहभोज, सादगी, समानता, भाईचारा और अमीर -गरीब के बीच की दूरी को मिटाने का एक सार्थक प्रयास है।
इस अवसर पर अनाथ आश्रम, विधवा आश्रम, वृद्धाश्रम और विकलांग लोगो को उपहार देकर ईद की खुशियों में शामिल किया गया।
डा.सरताज अहमद ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, मीडिया, नगर निगम के कर्मचारियों, सफाईकर्मी भाई बहनों का सौहार्द पूर्ण व्यवस्था एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया।
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एवं राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डा मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में सभी राष्ट्रीय, धार्मिक, सामाजिक और प्रांतीय त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते हैं।
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी ने बताया कि हरित क्रांति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए जगह जगह वृक्षारोपण किए जाते रहेंगे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here