देवयज्ञ और सुंदर कांड के साथ धूमधाम से मनाया गया अक्षय तृतीया का पर्व

0
480

मसूरी। आर्यम इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन के तत्त्वावधान में संचालित भगवान शंकर आश्रम परिसर में अक्षय तृतीया का पर्व अत्यंत हर्ष उल्लास और ईश्वरीय अनुभूतियों के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भगवान विष्णु के छठे अवतार चिरंजीवी परशुराम का जन्मोत्सव भी मनाया गया। सुंदर कांड के पाठ और हनुमत ध्वजा के आरोहण के साथ आश्रम का षष्ठम् स्थापना दिवस भी मनाया गया।
ट्रस्ट के प्रमुख और आश्रम के मुख्य अधिष्ठाता परमप्रज्ञ जगतगुरु प्रोफ़ेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम महाराज के सानिध्य और आशीर्वचन के साथ सभी आयोजन सम्पन्न हुए। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए आर्यम महाराज ने अक्षय तृतीया के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे हिंदू धर्म के कुछ मुहूर्त ऐसे होते हैं जिनमें बिना किसी भी परामर्श के कोई भी शुभ और मंगल कार्य किया जा सकता है,अक्षय तीज उन्हीं में से एक विशिष्ट तिथि है। आर्यम महाराज ने इसी तिथि से प्रतिवर्ष प्रारम्भ होने वाली उत्तराखंड की अतिमान्य चारधाम यात्रा के प्रारम्भ होने पर देश भर के नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा व्यक्त कि गत वर्षों से कोरोना के चलते यह चारधाम यात्रा प्रभावित होती रही है लेकिन इस वर्ष अधिकाधिक श्रद्धालु इस यात्रा को पूरे भक्ति भाव से पूर्ण कर सकेंगे।
आज ही ऋषि जमदग्नि और देवी रेणुका के पुत्र भगवान परशुराम का भी प्रकटोत्सव है, इस अवसर पर विशेष मंत्रों से आहुति देकर उनका पुण्य स्मरण किया गया। सहारनपुर से पधारे श्रवण गुप्ता, याशिक़ा गुप्ता एवं समूह ने सुंदर कांड के मनोहारी पाठ से सभी आगंतुकों को झूमने के लिए विवश कर दिया। आश्रम परिसर में हनुमत ध्वजा का भी आरोहण हुआ। भंडारा प्रसादम के साथ समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
आयोजन में आश्रम प्रबंधन की ओर से माँ यामिनी, कल्याणी, शिवम् आर्य, राहुल गुप्ता, पंकज भदोलिया, शालिनी, गीतांजलि, कमल शर्मा, प्रीतेश, अलिंद्र वीर, रवि शर्मा, वरुण भारद्वाज , साक्षी, नवीन कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। देश के अनेक हिस्सों से लगभग 100 भक्तगण समारोह में भाग लेने हेतु मसूरी पहुँचे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here