बागपत। ललियाना गांव में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ता विपिन माहेश्वरी के सौजन्य से गाँव मे निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 52 मरीजों के नेत्रों की जांच की गई।
ललियाना गाँव में अशोक प्रधान के आवास पर लगे नेत्र शिविर में ज्यादातर मरीजों की आंखों में एलर्जी पाई गई और 5 मरीजों को सफेद मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। एलर्जी के मरीजों को निशुल्क दवाइयां एवं चश्मे तथा सफेद मोतियाबिंद के मरीजों को एडीके जैन अस्पताल की गाड़ी से निशुल्क ऑपरेशन के लिए खेकड़ा अस्पताल भेजा गया। इस दौरान मौजूद भाजपा कार्यकर्ता विपिन माहेश्वरी ने कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए ताकि आंखों के मरीजों की देखभाल हो सके, क्योंकि नेत्र ज्योति से बढ़कर कुछ भी नहीं है।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved