बागपत। नगर के लोगों को रात को बिजली मिले या ना मिले, लेकिन यहां दिनभर गली-मौहल्लों में स्ट्रीट लाइटे जलती रहती है, जिस कारण बिजली विभाग को प्रति माह लाखों रूपये के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। बावजूद इसके सभी बिजली अधिकारी गहरी नींद में सोये हुए है।
नगर का गायत्रीपुरम मौहल्ला, जैन मौहल्ला, कोर्ट रोड, अर्जुनपुरम मौहल्ला आदि ऐसे कई स्थान है, जहां दिन में भी स्ट्रीट लाइटों को जलते हुए देखा जा सकता है। लेकिन कोई भी इन लाइटों को बंद करने की जहमत नहीं उठाता। केवल इतना ही नहीं अधिकांश बिजली खम्भे ऐसे है, जिन पर लगे ऑन-आफ स्विॅच खराब पड़े है। नगर के लोग कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके है, लेकिन बिजली अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है। स्ट्रीट लाइटों के जलने से बिजली विभाग को प्रति माह लाखों रूपये के राजस्व की हानि उठानी पड़ रही है, लेकिन उसके बाद भी बिजली विभाग अपने दायित्वों के प्रति लापरवाह बना हुआ है। नगर के रहने वाले प्रमुख समाज सेवी देवेन्द्र भगत जी, समाज सेवी करतार आर्य, नीरज नैन, यशपाल सिंह, गजेन्द्र सिंह कुण्डू एडवोकेट आदि ने बिजली विभाग से दिन में जलने वाली स्ट्रीट लाइटों को बंद कराने की मांग की है।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved