वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस (विम्स) में एम.बी.बी.एस. के नवान्गुतक बैच के लिए “व्हाईट कोट सेरेमनी एवं चरक शपथ” समारोह का शानदार आयोजन

0
234
  • विभिन्न स्वास्थ आपदाओ एवं वैश्विक स्वास्थ्य महामारियों में पूरे विश्व ने देखा कि क्यूँ आप लोगोें को धरती का भगवान कहा जाता है: डा.सुधीर गिरि
  • चिकित्सा कोई व्यवसाय या पेशा नही, बल्कि मानव सेवा विश्व कल्याण एवं स्वस्थ संसार की सबसे मजबूत अवधारणा: डा.राजीव त्यागी
  • कोरोना के सफलतम उपचार एवं प्रभावी टीकाकरण से भारत स्वास्थय सेवाओ में विश्व का सिरमौर बना: डा.एन. के.कालिया

मेरठ। श्री वेंक्टेश्वर विश्वविद्यालय/संस्थान द्वारा संचालित वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस के एम.बी. बी.एस. के सत्र 2021-22 के छात्र-छात्राओ के लिए “व्हाईट कोट सेरेमनी एवं चरक शपथ समारोह” का आयोजन किया,जिसमे संस्थान प्रबन्धन एवं वरिष्ठ चिकित्सको ने नवांन्गुतक छात्र-छात्राओ को सफेद कोट पहनाकर एवं स्टेथोस्कोप भेट कर अपने पद का दुरूपयोग ना करते हुए मानव सेवा की शपथ दिलायी।
वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के डा.सी.वी. रमन सभागार में “चरक शपथ एवं व्हाईट कोट सेरेमनी समारोह” का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.पी. के. भारती, डा.एन.के.कालिया(एम.एस.) एवं डीन एकेडिमिक डा.संजीव भट् ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि कोरोना समेत अन्य वैश्विक स्वास्थय महामारियों में पूरे विश्व ने देखा कि क्यूँ आपको धरती का भगवान कहा जाता है। आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप अपने अर्जित ज्ञान एवं पद का सदुपयोग करते हुए मानव सेवा के नये कीर्तिमान स्थापित करेगे।
समारोह को डीन एकेडिमिक डा.संजीव भट्, डा.विनय कुमार, डा.बी.बी.बोरा, डा.अतुल वर्मा, डा.अभिषेक यादव, डा. इकराम ईलाही आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डे, परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.रजनी सिंह, डा.मोनिका, डा.अर्पिता श्रीवास्तव, डा.रोहन त्यागी, डा.वी.एस.त्यागी, डा.ए.एस. ठाकुर, डा.अवधेश, डा.सची अहलावत, डा. स्मृति, श्रद्धा पाण्डेय, अश्रिता दुबे, रीना जोशी, डा. महन्तेश, डा.गोपाल यादव, डा.शहिद मीर, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here