मेरठ। मेरठ की सोमदत्त विहार सोसायटी में रहने वाले हेमंत कुमार गाजियाबाद स्थित एच.आर.आई.टी कॉलेज ऑफ लॉ के असिस्टेंट प्रोफेसर है। हेमंत कुमार पुत्र संत सिंह को उनके विधि के उच्च स्तरीय अध्ययन के लिए ओपीजेएस विश्वविद्यालय चुरु राजस्थान से पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है। इनका शोध विषय “दा स्टडी ऑन एक्सेपशनस टू दा प्रिंसिपल ऑफ ऑटोनॉमी ऑफ डॉक्यूमेंट्री क्रेडिट इन इंडिया” रहा। हेमंत कुमार ने अपना यह शोध कार्य विश्वविद्यालय के शोध विभाग के प्रोफेसर डा.ईश्वरी प्रसाद बैरवा के कुशल संरक्षण में पूरा किया। हेमंत कुमार को पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने पर लोगों ने बधाइयां दी।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved