मेरठ: मेडिकल थाने की मैस में आज सुबह गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। आग की सूचना जैसे ही स्टाफ को लगी उनमें भगदड़ मच गई। सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
इंस्पेक्टर संत शरण सिंह के अनुसार, आग सुबह करीब 10:30 बजे उस वक्त लगी, जब फालोवर गजेंद्र खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे। उनके साथ एक महिला जाह्नवी भी रही। सिलेंडर खत्म होने के बाद दूसरा मंगाया गया था। उन्हें सिलेंडर लीक होने का आभास नहीं हुआ। जैसे ही माचिस जलाई सिलेंडर ने आग पकड़ ली। गजेंद्र व जाह्नवी आग लगते ही वहां से बाहर की ओर भागे। हालांकि मामूली रूप से वह झुलस गए। कुछ ही देर में आग पूरी मैस में फैल गई। उसके बाद मैस के पीछे की तरफ खड़े जनरेटर और कुछ दुपहिया वाहन तक जा पहुंची। दमकल की 3 गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मैस पूरी तरह जल चुकी थी। इंस्पेक्टर का कहना है कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved