बिनौली में बच्चों ने निकाली जन जागरूकता रैली

0
261
बिनौली में सर्व शिक्षा अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकालते स्कूली बच्चे
  • घर-घर दीप जलाएं,अपने बच्चे सभी पढ़ाये

बिनौली। स्कूल चलो अभियान के तहत मंगलवार को बिनौली के प्राथमिक विद्यालय नंबर- 1के बच्चों जनजागरूकता रैली निकाली।
विद्यालय परिसर से रैली का शुभारंभ बीईओ बिनौली ड़ा.बिजेंद्र कुमार ने झंडी दिखाकर किया। रैली में पढ़ने वाले स्कूल के बच्चे अपने हाथों में तकती बैनर पर लिखे स्लोगन व सर्व शिक्षा का कहना पढ़ने जाए हर भाई बहना,लड़का लड़की एक समान यही संकल्प यही अभियान, घर-घर दीप जलाए अपने बच्चे सभी पढ़ाये, शिक्षा से तुम ना करो इंकार, शिक्षा बिना है जीवन बेकार, तुम मानो मेरा कहना, शिक्षा से दूर न रहना नारे लगाकर ग्रामीणों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने का जागरूक कर रहे थे।
रैली मुख्य बाजार, बस स्टैंड व गांव की प्रत्येक गलियों का भ्रमण कर वापस विद्यालय में आकर सम्पन्न हुई। रैली में प्रधानअध्यापिका कविता सिंह, रेनू पवार, विनय कुमार, शशि भूषण, मीनू,रचना, ममता, संगीता, दिव्या आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here