सिंगिंग और डांसिंग शो में प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा

0
297
सिंगिंग और डांसिंग शो में प्रतिभाग करते अतिथि

बागपत। शिल्पा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सिंग दिल से करोकी शो सिंगिंग और डांसिंग के कार्यक्रम का आयोजन ईस्ट ऑफ कैलाश हाईफाई स्टूडियो में किया गया।
शिल्पा द्वारा ऑर्गनाइज किये गए कार्यक्रम में बागपत समेत दिल्ली एनसीआर से आये तमाम प्रतिभागियों ने अपना-अपना जलवा बिखेरा और दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान कार्यक्रम में बॉलीवुड इंडस्ट्रीज से पहुंचे सेलिब्रिटी प्रसिद्ध अतिथि सनी जी प्लेबैक सिंगर का कार्यक्रम के आयोजकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शो में मुख्य अतिथि डा.विनोद आनंद बाबूकर और वीआईपी अतिथि नीरज गुप्ता वाइस चेयरमैन सनी जी एंटरटेनमेंट रहे। सेलिब्रिटी अतिथि मोंटू मस्त पंजाबी पॉप स्टार रहे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट माया विश्वास विशेष अतिथि रहे। शिल्पा हमेशा ही न्यू टैलेंट को मंच देते हैं। काफी बच्चे ऐसे है, जिन्हें मंच नहीं मिल पाता है, जबकि उनमे टैलेंट की कमी नहीं है, ऐसे बच्चों को भी शिल्पा द्वारा मंच दिया जाता है,ताकि इन बच्चों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता रहे। सिंगिंग और डांसिंग का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here