Thursday, January 23, 2025

12वां आल इण्डिया अरूण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 9 मई से

Must read

मेरठ: करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर पिछले 11 सालों से आयोजित हो रहा अरूण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट इस वर्ष भी 9 मई 2022 से करन क्रिकेट एकेडमी द्वारा करन पब्लिक स्कूल में कराया जा रहा है। टूर्नामेंट के चेयरमैन भानूप्रताप सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट पिछले वर्ष कोरोना होने के कारण नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार आईपीएल की तर्ज पर रंगीन पोशाकों में स्कूल में 9 मई से कराया जा रहा है। टूर्नामेंट के अध्यक्ष शिवानंद सिंह पिता स्व.अरूण सिंह ने बताया कि अरूण सिंह को याद करने के लिए एक होनहार क्रिकेटर व खिलाड़ी तथा स्पोर्टस कॉलेज लखनऊ से वीनू मनकट का प्रतिनिधित्व कर चुके उनकी याद में ही टूर्नामेंट हर वर्ष कराया जाता है। टूर्नामेंट में स्कूलों के साथ एकेडमियों की टीमें भी भाग ले रही हैं।
टूर्नामेन्ट के आयोजन सचिन अतहर अली ने बताया कि अरूण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट,जो कि दो वर्गों में कराया जाता है। इसमें 10 साल से 14 साल व 18 से 22 साल तक के क्रिकेट खिलाडियों को आईपीएल की तर्ज पर लीग आधार पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इसमें मेरठ के स्कूलों के साथ हापुड़, नकुड़, शामली, सहारनपुर, अमृतसर, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और मुरादाबाद की टीमें भी भाग लेती आई हैं। इस बार भी टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा टीमों के भाग लेने की सम्भावना है। इसमें प्रत्येक मैच में मैन ऑफ दी मैच का पुरूस्कार दिया जाता है। टूर्नामेन्ट में बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन व मैन ऑफ दी सिरीज के साथ-साथ विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफियों के साथ सभी टीमों को प्रमाण पत्र के साथ अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि दूर्नामेन्ट में भाग लेने वाली टीमें करन पब्लिक स्कूल में सुशील त्यागी व अरमान अंसारी से एन्ट्री फार्म प्राप्त कर सकते हैं। टूर्नामेंट एन्ट्री कराने की अन्तिम तिथि 02 मई 2022 से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा दें। प्रेसवार्ता में देव प्रताप सिंह, रजनीश कौशल, चैयरमैन जिला कबड्डी संघ, सुशील त्यागी, अरमान अंसारी, अतुलेश शास्त्री, अहमद उल्ला, पंकज भारद्वाज, नजर खान सुरेन्द्र सिंह, अमित शर्मा आदि उपस्थित थे।