डॉक्टर की सुनिए कार्यक्रम में चिकित्सकों ने दी जानकारी, लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग

0
214

नहटौर। यूनिसेफ के तत्वावधान में यूनिसेफ के ब्लॉक प्रभारी डा.सौरभ एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नहटौर डॉक्टर आशीष आर्य के निर्देशन में डॉक्टर से सुनिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी आशा संगिनी आंगनवाड़ी एवं लाभार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
3 से 6 बजे तक आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों से सीधा संवाद हुआ,जिसमे स्वस्थ विभाग का बुनियादी ढांचा एव एम्बुलेंस सेवाएं, मलेरिया, डेंगू, स्क्रब्स टाइफस एवं जे.ई आदि वेक्टर जनित रोग, हीट स्ट्रोक, डायरिया डिसेन्ट्री एव स्वछ पेयजल, गर्भवती महिलाओ का प्रसव पश्चात प्रबन्धन, नवजात शिशुओ की प्रथम 28 दिन देखभाल,आयुष्मान भारत योजना, नियमित टीकाकरण सेवाएं एव कोविद 19 महामारी, गर्भवती महिलाओ की प्रसव पूर्व जाती एव प्रबन्धन आदि निम्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा एवं सभी को जागरूक करने के साथ लोगो के पूछे गए उत्तर का जवाब देकर समाधान किया गया। कार्यक्रम में टीएमयू से डा.वंदना सिंह, यूनिसेफ से डा.कनुप्रिया सिंघल. डब्ल्यू.एच.ओ से डा.मधुप वाजपेई और राज्य स्तर से डा.विकास अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here