जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में रमजान माह ईद के पर्व को लेकर कानून व्यवस्था की बैठक हुई

0
205

हापुड़। जिलाधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी धर्मगुरुओं के साथ रमजान माह व ईद पर्व की तैयारियों को लेकर कानून व्यवस्था की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारों पर पानी, बिजली व साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए। बैठक में आए हुए समस्त विकासखंडों के धर्मगुरुओं ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि ग्राम पिपलेड़ा के मार्गो में होने वाले गड्ढे व गंदगी की भरमार है, मच्छरों की भी प्रमुख समस्या है। जिलाधिकारी ने सभी धर्म गुरुओं से कहा कि आप लोगों की जो भी समस्याएं हैं वह लिखित रूप में मेरे कार्यालय में प्रस्तुत करा दी की जाए, जिनका निस्तारण समय अंतर्गत करा दिया जाएगा। जिला अधिकारी को यह भी अवगत कराया गया कि मस्जिदों में लगे लाउड स्पीकर की तेज आवाज से लोगों को समस्या होती है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक मंदिर व मस्जिदों के लाउडस्पीकर प्रतिबंधित है। बैठक में बृजघाट में सड़क खराब की समस्या भी रखी गई और गुरुद्वारा गढ़मुक्तेश्वर में विद्युत लाइन हटवाने हेतु भी जिलाधिकारी को अवगत कराया गया । जिलाधिकारी ने धर्म गुरुओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में विभागीय अधिकारी जाकर समस्याओं का मौके पर समाधान करेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here