बागपत मेरठ की सीमाबंदी की मेढ़ लगवाई

0
237

बिनौली। जिलाअधिकारी बागपत राजकमल यादव के निर्देश पर राजस्वकर्मियों की टीम ने पुलिस बल के साथ खफराना गांव के जंगल में पहुचकर जनपद बागपत व मेरठ की सरकारी सीमा बंदी की मेढ़ लगवाई।

खफराना के जंगल में सीमाबंदी की मेढ़ लगवाने पहुंचे राजस्वकर्मी।

खफराना गांव के जंगल में जनपद बागपत व मेरठ की सरकारी सीमा बंदी के कोई चिन्ह नही थे। बुधवार को नायाब तहसीलदार विवेक कुमार मिश्रा, राजस्व निरीक्षक सुरेशचंद शर्मा, लेखपाल रामपाल यादव, वीरेंद्र सिंह, रवि कुमार, बिजेंद्र सिंह ने जनपद बागपत व मेरठ की सीमाबंदी की पैमाइस करते हुए मेढ़ लगवाई। शांति व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी बिनौली डीके त्यागी के निर्देशन में वहां भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here