Thursday, January 23, 2025

बच्चों ने निकाली जनजागरूकता रैली

Must read

बिनौली। स्कूल चलो अभियान के तहत बुधवार को सिरसलगढ़ के कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों ने गांव में जनजागरूकता रैली निकाली।
विद्यालय परिसर से रैली का शुभारंभ बीइओ बिनौली बिजेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में पढ़ने वाले स्कूल के बच्चे अपने हाथों में तकती बैनर पर लिखे स्लोगन व सर्व शिक्षा का कहना पढ़ने जाए हर भाई-बहन,लड़का-लड़की एक समान यही संकल्प यही अभियान आदि नारे लगाकर ग्रामीणों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने का जागरूक कर रहे थे। रैली गांव की प्रत्येक गलियों का भृमण कर वापस विद्यालय में आकर सम्पन्न हुई। रैली में प्रधानाध्यापक पदम सेन, हरिमोहन शर्मा, रेणु, राजेन्द्र, प्रवेश नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।