Thursday, January 23, 2025

22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन

Must read

मेरठ: 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी मेरठ की एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स ने बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी मेजर मीनू तोमर के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया। सर्वप्रथम 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के प्रांगण में ट्रैफिक विभाग की ओर से आए अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स को यातायात के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर होने वाले प्रतिदिन की दुर्घटनाओं से हम स्वयं को किस प्रकार सुरक्षित रख सकते हैं। सुनील कुमार शर्मा के प्रेरणादायक व्याख्यान के पश्चात एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया,जिसका शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी मेजर मीनू तोमर द्वारा किया गया। रैली को सफल बनाने में ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर बसंत सिंह अधिकारी व शमन शुल्क अधिकारी रामचंद्र दयाल का पूर्ण सहयोग रहा।
रैली में एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर, बैनर, प्ले कार्ड एवं ओजस्वी नारों जैसे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, दुर्घटना से देर भली, मत करो इतनी मस्ती जिंदगी नहीं है इतनी सस्ती आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया तथा इसके साथ ही प्रतिदिन सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक करते हुए लोगों को यातायात के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी। रैली 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के प्रांगण से प्रारंभ होकर मेरठ कॉलेज मेरठ, एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर से होते हुए कुलवंत सिंह स्टेडियम पर संपन्न हुई। रैली में 345 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।