बिनौली। जिवाना गुलियांन के गुरुकुल इंटर नेशनल स्कूल में बुधवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 100 छात्र-छात्राओं को कोरोनारोधी वैक्सीन के टीके लगाएं गये।

शिविर में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुखवंतकौर, सोनिया, पवित्रा व कोल्डचेन हैंडलर अजीत धामा ने कक्षा आठ से कक्षा दस तक 12 वर्ष से 14 आयु के 80 व 15 वर्ष से ऊपर की आयु के 20 छात्र छात्राओं को कोरोनारोधी पहली व दूसरी खुराक वैक्सीन के टीके लगाएं इस दौरान प्रधानाचार्य डा.राजीव खोखर ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को मास्क का प्रयोग करने के सख्त निर्देश दिए।
शिविर में उपप्रधानाचार्य डा.सुशील वत्स, चंद्रवीर शिवांच, जितेंद्र आर्य, नितिन शर्मा आदि का सहयोग रहा।