पुराने रोगों के लिए वरदान है पंचकर्म चिकित्सा

0
225

मेरठ। आई़आई़एमटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में विशाल आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दूर ग्रामीण अंचल से अनेक रोगी उपचार कराने के लिए आए। डा.शान कुमार, डा.अंजलि पूनिया ने बताया कि शिविर में पुराने सियाटिका दर्द गठिया बाय एवं सिर दर्द के रोगियों का उपचार किया गया व उन्हें पंचकर्म चिकित्सा के बारे में बताया। चिकित्सालय में निरन्तर रोगियों की संख्या बढ रही है। यहां आयुर्वेदिक चिकित्सालय में जोड़ों के दर्द,पुरानी खाॅंसी, पुराना बुखार, कोरोना के बाद की समस्याओं से ग्रस्त रोगी उपचार कराने के लिए आ रहे हैै। डा.एस.के.तंवर डीएमएस, डा.राकेश पवार प्राचार्या के अनुसार चिकित्सा चिकित्सालय में पंचकर्म की सुविधा उपलब्ध है। शिविर का आयोजन चरक फाइटोनोवा के सौजन्य से किया गया एवं निशुल्क ओषधियाँ वितरित की गयी। इस अवसर पर डा.परीक्षित कुमार, डा.गुॅन्जन, डा.अनुपमा, डा. कुलसूम, डा.सिम्मी, डा.सचिन, डा.सन्दीप, डा.गुलफाम, डा.विकास मुकुल एवं पंकज भारती, अन्जू आत्मा पान्डे उपस्थिति थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here