अपराधियों को सजा,निर्दोष को सम्मान: संदीप मलिक

0
216

नजीबाबाद: नवागत जाब्तागंज चौकी प्रभारी संदीप मलिक ने कहा कि उनके कार्यकाल में अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करा कर उन्हें सजा दिलाने का काम किया जाएगा व निर्दोष लोगों को सम्मान दिया जाएगा।
2015 बैच के उप निरीक्षक संदीप मलिक का स्थानांतरण चांदपुर की बाष्टा पुलिस चौकी से नजीबाबाद की जाब्ता गंज चौकी प्रभारी के रूप में किया गया है। चार्ज लेने के पश्चात पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि इससे पूर्व चांदपुर की वह बाष्टा व बिजनौर की बेगावला सहित अनेक चौकियों पर काम कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि फरियादियों के लिए उनके द्वार 24 घंटे खुले हुए हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी समय आ कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। उसकी शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा निर्दोष व संभ्रांत लोगों का किसी भी प्रकार से उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा तथा उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा।
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि जाब्ता गंज चौकी क्षेत्र में अवैध कटान जुआ सट्टा या अन्य अवैध धंधे चलाने वालों की खैर नहीं है यदि उन्होंने किसी को भी इस प्रकार के गैर कानूनी काम करते हुए दिया तो उसको सख्त से सख्त सजा दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए भाईचारा बनाए रखने का प्रयास करें जाएगा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here