Wednesday, April 24, 2024

प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत में हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत में आयोजित स्वास्थ्य मेले का माननीय सांसद डा.सत्यपाल सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ
  • स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों के द्वारा अपने अपने स्टाल लगाकर योजनाओं की दी गई जानकारी
  • स्वास्थ्य मेले में दिव्यांग जनों को दिव्यांग उपकरण किए गए वितरित
  • गोद भराई अन्नप्राशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बागपत : उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी राजकमल यादव के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद बागपत के समस्त समस्त ब्लॉकों में 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सांसद ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही गंभीर है एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश के समस्त जनपदों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंच सके। उन्होंने आम नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि आयोजित स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों के द्वारा अपने अपने स्टाल लगाकर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। अतः स्वास्थ्य मेलों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जनकल्याणकारी योजना का लाभ अवश्य उठाएं।
मंगलवार को स्वास्थ्य मेले मे जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, महिला एवं प्रसूति रोग, हडडी रोग, नेत्र रोग, नाक कान एवं गला रोग, दन्त रोग, बालरोग, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, कोविड-19 टीकाकरण, मातृ एवं शिशु टीकाकरण आदि चिकित्सा सेवायें जनमानस को निःशुल्क उपलब्ध करायी गई।
जिलाधिकारी राजकमल यादव ने कहा स्वास्थ्य मेले में कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना, संचारी रोग, क्षय रोग, एच०आई०वी० संक्रमण एवं बचाव, कुष्ठ रोग गैर-संचारी रोग, मातृ एवं शिशु कल्याण एवं परिवार नियोजन, विकलांगजन प्रमाण पत्र आदि योजनाओं के स्टॉल लगाकर भी जनमानस को निःशुल्क लाभान्वित किया जा रहा है और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है जिससे कि एक स्थान से व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग संबंधित या अन्य विभागों से जुड़ी योजनाओं को एक स्थान से जानकारी प्राप्त हो सके आज स्वास्थ्य मेले में दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग जनों को माननीय सांसद ने ट्राई साइकिल वितरित की।
स्वास्थ्य मेले में गोद भराई अन्नप्राशन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आयुष विभाग, होम्योपैथी विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, युवा एवं खेल विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग दिव्यांग विभाग के द्वारा अपने अपने स्टाल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.दिनेश कुमार ,समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर विभास राजपूत, जयकरण नेताजी, जिला पंचायत सदस्य मनु पाल बंसल, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.भुजबीर, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा सहित आदि उपस्थित रहे।

Latest News