आईआईएमटी में ई- काॅन्फ्रेंस का आयोजन

0
200
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के बेसिक साइंसेज एंड टेक्नोलाॅजी काॅलेज में दो दिवसीय इंटरनेशनल ई-काॅन्फ्रेंस ऑन करंट एंड फ्यूचरिस्टिक अप्रोच इन साइंस एंड टेक्नोलाॅजी का शुभारंभ किया गया।

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के बेसिक साइंसेज एंड टेक्नोलाॅजी काॅलेज में दो दिवसीय इंटरनेशनल ई-काॅन्फ्रेंस ऑन करंट एंड फ्यूचरिस्टिक अप्रोच इन साइंस एंड टेक्नोलाॅजी ( ICCFAST-2022) का सोमवार को शुभारंभ हुआ। कांफ्रेंस के प्रथम दिन के मुख्य वक्ता डा.प्रमोद कुमार, वांटेज प्रयोगशाला और सिद्धांत में अनुसंधान निदेशक, क्वांटम फोटोनिक्स और लेजर प्रौद्योगिकी के वैज्ञानिक अबू धाबी संयुक्त अरब अमीरात रहे।
अन्य वक्ताओं मे डा.फरशीद पहलवानी अनुसंधान वैज्ञानिक तोहोकू विश्वविद्यालय सिडनी ऑस्ट्रेलिया व डा.एस.ए.योगनाथन वरिष्ठ चिकित्सा भौतिक विज्ञानी विकिरण ऑन्कोलाॅजी विभाग नेशनल सेंटर फाॅर कैंसर केयर एंड रिसर्च दोहा कतर व डा.शालिनी गुप्ता विभागाध्यक्ष विज्ञान संकाय गवर्नमेंट डिग्री काॅलेज मुरादाबाद रहे।
दिन के अंत में विभिन्न विश्वविद्यालयों के संकाय सदस्यों, शोधार्थियों और परास्नातक छात्र एवम छात्राओं द्वारा अपने अनुसंधान की मौखिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कांफ्रेंस को सफल बनाने में काॅलेज के डीन प्रो.ए.के.चौहान, कांफ्रेंस संयोजक प्रो.निखिल रस्तोगी, सहसंयोजक डा.धर्मेंद्र सिसौदिया, विभागाध्यक्ष विकास कुमार, डा.नजरुल्लाह खान, डा.सुरुभि आर्या और सभी फैकल्टी मेंबर्स का भी विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here