मेरठ: सोमवार को शास्त्री नगर में नई सड़क पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में पहले मार्ग की सफाई की गई। उसके बाद में व्यापारी भाइयों से सड़क पर कूड़ा-पन्नी आदि ना फेकेने का अनुरोध किया। इसके साथ ही क्षेत्रीय संयोजक आलोक सिसोदिया, मंडल अध्यक्ष प्रदीप कपूर, सीमा श्रीवास्तव, नरेंद्र राष्ट्रवादी ने विकास, सुमन, मोनू, परवीन, आदेश, बिरजू, महेश, नरेंद्र, कुसुम आदि स्वच्छता मित्रों को माला पहना कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आशीष कुमार ,पंकज कतीरा, संजीव रस्तोगी, योगेश सोधी, भारत विशाल, नानक शर्मा, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved