Thursday, January 23, 2025

ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में मंडल टीम द्वारा सुपरविजन किया गया

Must read

बागपत: जनपद बागपत में डा.दिनेश कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद बागपत के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत पर ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया,जिसमें स्वास्थ्य विभाग वह अन्य विभाग की ओर से मेले में प्रतिभाग किया गया । जिसमें प्रदेश सरकार वह राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया गया , जिसमें आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए वह प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों के फार्म भरे गए।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक अंकित उज्जवल द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में वर्ष 2020 21 में जनपद बागपत में 7973 लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया है, जिनमें से लगभग 7000 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल चुका है एवं शेष लाभार्थियों को भी जल्द ही भुगतान किया जाएगा।
स्वास्थ्य मेले में मंडलीय परियोजना प्रबंधक अरविंद गोस्वामी, मंडलीय लेखा प्रबंधक चंदन त्रिपाठी द्वारा मेले का सुपर विजन किया गया।
साथ में जनपद बागपत के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूजवीर सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.यशवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा.विभाष राजपूत, जिला कार्यक्रम समन्वयक अंकित उज्जवल, जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत डा.कपिल सरोहा, आईटी प्रबंधक अभिषेक राणा, डीजीएम यतिन चौहान, जिला कार्यक्रम सहायक राहुल कुमार, सुधीर कुमार डीईओ आदि मौजूद रहे।