बागपत। बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
इसमें कोर एडरा द्वारा इंफॉर्मेशन बूथ लगाया गया, जिसमें सीएम द्वारा कम्युनिटी को कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई तथा आईसी का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त वार्ड-15 के विकलांग व्यक्ति राधेश्याम पुत्र राजेश को चिन्हित करके बागपत के भाजपा सांसद डा.सतपाल सिंह द्वारा ट्राई साइकिल दिलवाई गई। इस मौके पर सीएम अनीता, गीता, रूबी, मीनाक्षी, शकुंतला व बीएमसी मंजू शर्मा द्वारा सहयोग दिया गया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved