हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ें एक व्यक्ति को तेज गति से आते एक ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने ट्रक चालक पर जानबूझकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार सिंभावली के गांव मुरादपुर निवासी फरमान (38) अपने गांव में चौराहे पर खड़ा था,तभी गांव का ही रहने वाले ट्रक ड्राइवर ने तेज गति से ट्रक चलाकर फरमान को कुचल दिया। इस हादसे के दौरान फरमान गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसको परिजन सिंभावली अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि ट्रक चालक ने मोड़ होने के बावजूद जानबूझकर तेज गति से ट्रक को लाकर फरमान के ऊपर चढ़ा दिया। ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। मृतक अपने पीछे 4 बच्चे छोड़ गया है।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved