Friday, January 24, 2025

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण

Must read

  • अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटा
  • बख्शे नहीं जायेंगे लेट लतीफ कर्मचारी :डीएम

हापुड़: जनपद हापुड़ की नवनियुक्त जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सोमवार को हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया और लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन काट दिया। साथ ही अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आपको बता दें कि हापुड़ की नवनियुक्त जिलाधिकारी मेधा रूपम ने रविवार की रात को जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी के पद का कार्यभार संभाल लिया। सोमवार की सुबह 9:15 बजे जिलाधिकारी ने गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण किया,जहां डॉक्टर अतुल आनंद, शैलेश कुमार, एल ए एसके श्रीवास्तव, डेंटल हाइजेनिक मधुर, वार्ड बॉय किरण सिंह, सुपरवाइजर प्रमोद, सुपरवाइजर एसपी गौतम, डॉक्टर अंकित वर्मा अनुपस्थित मिले जिससे नाराज होकर डीएम ने कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।