Thursday, January 23, 2025

चालकों व परिचालकों को किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

Must read

बागपत। चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय बागपत में चालको और परिचालकों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुभाष राजपूत ने बागपत जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की तथा बताया की वर्ष 2022 में 2021 की अपेक्षा 39 प्रतिशत अधिक लोगों की मृत्यु हुई। जहां वर्ष 2021 में 122 लोगों की मृत्यु हुई थी, वही वर्ष 2022 में 170 लोगों की मृत्यु हुई। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भी 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। संभागीय निरीक्षक प्राविधिक विनय कुमार सिंह ने वाहनों के सही रखरखाव, वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र, ड्राइवर के व्यवहार व गत समस्याओं पर बात रखी। नरेंद्र सिंह यातायात निरीक्षक बागपत ने सड़क के दोनों तरफ लगे हुए ट्रैफिक बोर्ड पर विशेष ध्यान देने की ड्राइवर को सलाह दी। मैनेजर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पीयूष कुमार ने तेज गति से चलने वाले वाहनों के कारण होने वाली मृत्यु तथा दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को सतर्क किया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बडौत विपिन कुमार ने चालकों को सतर्क किया कि वह हर 2 घंटे के बाद वाहन को रोककर के अपने आप को फिर से जागृत करें क्योंकि लगातार घंटों तक सड़क पर चलते रहने के कारण मानसिक रूप से ड्राइवर सही निर्णय लेने में सक्षम नहीं रह पाते। इस मौके पर लेखाकार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जसविंदर, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अजय कुमार आदि मौजूद थे।