मेरठ: केरल वर्मा सुभारती कॉलेज ऑफ़ साइंस के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग में सीईटीपीए इन्फोटेक नोएडा के सहयोग से कंप्यूटर नेटवर्क एवं क्लाउड कम्यूटिंग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आरम्भ सरस्वती वंदना तथा दीप प्रज्वलन से हुआ।
कार्यशाला में एक्सपर्ट विकास कुमार व संतोष सिंह ने कंप्यूटर नेटवर्क एवं क्लाउड के विभिन्न उपयोग तथा रोजगार के क्षेत्र में इसकी भूमिका को प्रयोग के माध्यम से समझाया।
उन्होंने फ़ायरवॉल तथा नेटवर्क सिक्योरिटी को भी प्रयोग के माध्यम से छात्रों को समझाया।
कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के छात्र फैजल खान, तुषार व अन्य छात्रों ने इस कार्यशाला को अपने कैरियर के लिए बहुत ही लाभदायक बताया तथा अनुरोध किया की इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किये जाने चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में हिमांशु सिरोही ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
उक्त कार्यशाला में डीन, साइंस कॉलेज डा.महावीर सिंह , विभागाध्यक्ष डा.शशिराज तेवतिया , डा.नित्यानंद द्विवेदी , हिमांशु सिरोही, अंकुर चौधरी, शम्मी सक्सेना व डा.अनुज यादव उपस्थ्ति रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved