नवनियुक्त जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण

0
264
  • शिक्षा,स्वास्थ्य व अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सरकार की अपेक्षा अनुरूप कराये जायेंगे कार्य: जिलाधिकारी दीपक मीणा
  • आमजन की समस्याओ का प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जायेगा: जिलाधिकारी दीपक मीणा

मेरठ: नवनियुक्त जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कार्यभार ग्रहण किया। 2011 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक मीणा ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुये कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य व अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सरकार की अपेक्षा अनुरूप कार्य कराये जायेंगे। उन्होने बताया कि जनप्रतिनिधियों,आमजन व मीडिया से समन्वय स्थापित कर आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद में जो भी विकास कार्य चल रहे है उनको गति प्रदान की जायेगी। आमजन का जीवन सुलभ हो इस पर विशेष जोर दिया जायेगा।
इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here