Friday, January 24, 2025

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में “हनुमान प्रकृटोत्सव” पर सुन्दर काण्ड एंव विशाल भण्डारा

Must read

  • संकटमोचन हुनमान जी का भगवान राम के प्रति निस्वार्थ समर्पण,प्रेम एंव त्याग के कारण ही भगवान राम बने मर्यादा पुरूषोत्तम: डा.सुधीर गिरि
  • संकटमोचन बालाजी महाराज का दर्शन अनुकरणीय: डा.राजीव त्यागी
  • चैयरमैन डा.सुधीर गिरि ने पूरे वेंक्टेश्वरा परिवार के साथ नये परिसर की विधि विधान से पूजा करके नीव रखी।

मेरठ। वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान मे संकटमोचन हनुमान जी के प्रकृटोत्सव के महापर्व पर महायज्ञ/सुन्दर काण्ड एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया,जिसमे विश्व शान्ति, कल्याण सदभावना एवं समस्त प्राणियों के अच्छे स्वास्थय की कामना करते हुए विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
हनुमान जयन्ती के पावन महापर्व पर समूह चैयरमैन डा.सुधीर गिरि ने वेंक्टेश्वरा के नये बनने वाले परिसर का विधि विधान से पूजा अर्चना कर उसकी नींव रखी।
इस अवसर पर समूह चैयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि हनुमान जी का रामचन्द्र जी के प्रति निस्वार्थ प्रेम, समपर्ण एवं त्याग के कारण ही भगवान राम मर्यादा पुरूषोतम राम कहलाये। उन्होने कहा कि कलयुग मे भी बजरंग बली का दर्शन अनुकरणीय है। मुख्य पुरोहित आचार्य पं.दीपक शर्मा ने कहा कि भगवान बालाजी महाराज बल,बुद्धि,विद्या एवं शार्य के अधिष्ठाता भगवान है। उनकी पूजा सभी के लिए विशेष रूप से विधार्थियो के लिए विशेष फलदायी है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.पी.के.भारती, कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अल्का सिंह, निदेशक एडमिन डा.राकेश यादव, डा. राजेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य नवेन्द्र सिंह, संजीव त्यागी, शिव शंकर, सी.एफ.ओ.विकास भाटिया, आनन्द नागर, अरूण गोस्वामी, सुनील कुमार भगवानियॉ, पंडित रामनिवास शास्त्री, एस.एस.बघेल, सी.ओ.जी.डी. कटियार एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।