बिनौली: जिवाना के गुरुकुल स्कूल में शनिवार को कार्यक्रम हुआ। जिसमें देश की प्रथम डब्लूडब्लूई महिला रेसलर को स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल संस्थापक प्रो.बलजीत सिंह आर्य ने कहा कि हरियाणा के जींद जनपद के मालवी गांव के लघु किसान के घर जन्मी कविता ने कठिन परिश्रम व जज्बे से अपनी पहचान बनाकर देश का नाम रोशन कर महिला सशक्तिकरण की मिसाल कायम की है। जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। इस दौरान स्कूल निदेशक डा.अनिल आर्य व डा.सुनील आर्य ने कविता को शाल, स्मृति चिंह व साहित्य देकर सम्मानित किया। उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स के संचालन में हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा.राजीव खोखर, अमित सोलंकी, कुणाल आर्य, ऋषिपाल सिंह, गौरव तोमर, नितिन शर्मा, सुनीता, सविता सिंह, चंद्रवीर सिवाच आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved