बिनौली: तितरोदा के ओमेगा वर्ल्ड स्कूल में डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती का आयोजन किया गया। सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानाचार्य डा.केपी सिंह, प्रबंध समिति सदस्य मनोज कुमार जैन एडवोकेट, देवेंद्र शर्मा, किरण प्रधान, हरपाल सिंह काठा, नीलू संजीव कुमार, अतुल शर्मा, प्रीति, सचिन तोमर आदि मौजूद रहें। उधर दरकावदा, सिरसलगढ़, जौहड़ी, बरनावा, बिनौली आदि जगहों पर भी कार्यक्रम हुए।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved