Thursday, January 23, 2025

फजलपुर व शेरपुर बनेंगे मॉडल विलेज, प्रधान प्रशिक्षण के लिए चयनित

Must read

बिनौली। ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के अंतर्गत जनपद में मॉडल पंचायत तैयार किये जाने हेतु बिनौली ब्लॉक के फजलपुर सुंदरनगर व छपरौली ब्लॉक के शेरपुर गांव के प्रधान को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नामित किया गया है। इसके लिए वह लखनऊ में 25 अप्रैल से शुरू होने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने-अपने गांव को मॉडल विलेज बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
शासन की मंशा है कि ग्राम पंचायतों को मॉडल बनाया जाए। मॉडल बनाने के लिए प्रधानों को कई बिंदुओं पर काम करना होगा। जैसे गांव में कूड़े का निस्तारण, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना। गांव के गली-मोहल्लों में मवेशियों के गोबर का निस्तारण, ग्राम पंचायतों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था और वह सभी सुविधाएं भी गांव में मिलें जिससे ग्रामीणों को किसी काम के लिए शहर की ओर से न भागना पड़े। इसके लिए शासन ने जनपद बागपत से उत्कृष्ट कार्य करने के इच्छुक दो ग्राम पंचायतों के प्रधानों के नाम मांगे थे। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी बागपत अमित कुमार त्यागी ने बिनौली ब्लॉक के फजलपुर सुंदरनगर गांव के प्रधान सुधीर राजपूत व छपरौली ब्लॉक के शेरपुर गांव के प्रधान विकास कुमार का नाम नामित कर शासन को भेजा। 25 से 27 अप्रैल तक दीनदयाल उपाध्याय, राज्य ग्राम विकास संस्थान व बक्शी का तालाब लखनऊ में होने वाले इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दोनों गांव के प्रधान हिस्सा लेकर अपने अपने गांव को मॉडल विलेज बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।