एकाग्रता से कठिन लक्ष्य प्राप्त होता है: एसपी

0
228

बिनौली। जौहड़ी की बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज पर शुक्रवार को स्वामी वेदांनन्द मेमोरियल शूटिंग प्रतियोगिता की चैंपियन ऑफ चैंपियन स्पर्धा में मेरठ के धुर्व तोमर ने खिताब जीता। विजेता शूटरों को एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने पुरस्कृत किया।
दस मीटर एयर पिस्टल आईएसएसएफ के चैम्पियन ऑफ चैम्पियन स्पर्धा में धुर्व तोमर मेरठ प्रथम, पार्थ राणा मेरठ व तुषार गर्ग बडौत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टॉप आठ स्पर्धा में तुषार गर्ग बडौत प्रथम, हरिओम तोमर पुट्ठी द्वतीय, ईशान खान बडौत तृतीय, अभिनव गुराना चौथे, पार्थ राणा मेरठ पांचवे, तनु चौधरी पिचोकरा छठे,अभय धामा बिनौली सातवे व धुर्व तोमर ने आठवां स्थान प्राप्त किया सीनियर सिटीजन वर्ग स्पर्धा में बडौत की रेखा ढाका प्रथम, बड़ागांव के रामपाल विश्वकर्मा द्वितीय व सिरसली के ओम सिंह तृतीय स्थान पर रहे। विजेता शूटरों को एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने मेडल पहनाकर व नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अर्जुन की तरह चिड़िया की आंख दिखनी चाहिए। जौहड़ी के शूटरों ने अपनी प्रतिभा से जनपद की छवि बदल दी है। डा.राजपाल सिंह, सांई कोच नीतू श्योरान, खेलो इंडिया कोच महबूब पठान, विपिन राणा, रहीस मलिक, हसन मलिक, फारूक अली, बिट्टू खान, जीविका रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here