बिनौली: श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में गुरुवार को भगवान महावीर जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पंचकल्याणक विधान हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने मंत्रोचारण के साथ अर्घ्य चढ़ाकर पूजा अर्चना की।
विधानाचार्य मधुबन शास्त्री के निर्देशन में हुए विधान सुबह शांतिधारा, नित्य नियम पूजन व अभिषेक के बाद विधिवत शुरू हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान को अर्घ्य समर्पित कर पूजा अर्चना की। शाम को लक्की एंड पार्टी सलावा की संगीत सुर लहरियों के बीच भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमे भगवान की भक्ति से ओतप्रोत भजनों की श्रृंखला पर श्रद्धालू जमकर थिरके। इस दौरान तीर्थंकर भगवान महावीर को पालना भी झुलाया गया। इस अवसर पर धनेंद्र जैन, सचिन जैन, नीरज जैन, बिजेंद्र जैन, कमल जैन, फूलचंद जैन, सुखमाल, प्रशांत जैन, धनपाल जैन, आदिश जैन, प्रमोद जैन, महेश जैन आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved