रक्तदान शिविर में 37 महादांनियो ने किया रक्तदान

0
219
रक्तदान शिविर का उदघाट्न करते इंस्पेक्टर बिनौली। 

बिनौली। जैन स्थानक मंदिर बिनौली में गुरुवार को जैन यूथ वॉलंटियर्स के तत्वाधान में संजीवनी ब्लड बैंक बागपत रोड़ मेरठ के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 37 महादांनियो ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ थाना प्रभारी बिनौली डी.के.त्यागी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान ही एकमात्र ऐसा दान है जो किसी व्यक्ति की टूटती जिदगी के लिए संजीवनी का काम करके,उसे नया जीवन देने का काम करता है।

बिनौली के जैन स्थानक मंदिर में रक्तदान करता युवक।

शिविर में 37 महादांनियो ने रक्तदान किया। डा.योगेश्वर गुप्ता ने रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में आयोजक सत्यप्रकाश गोयल, अंकित जैन, विनोद कुमार, रोहित शर्मा, अनमोल गुप्ता, नितिन, प्रताप, शिवम कुमार, भावुक जैन आदि का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here