बागपत। धर्म नगरी खेकड़ा में भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर जैन मिलन खेकड़ा के तत्वाधान में सुबह के समय प्रभात फेरी निकाली गई, जो खेकड़ा के सभी मंदिरों के दर्शन कर भगवान महावीर मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।
इसके पश्चात महावीर मंदिर जी से बैंडबाजों के साथ श्रीजी की पालकी यात्रा निकाली गई, जो भगवान शांतिनाथ बड़े मंदिर पर आकर समाप्त हुई। पालकी यात्रा में जैन समाज के अध्यक्ष जिनेश जैन,महावीर मंदिर के प्रधान प्रवीण जैन,जैन मिलन खेकड़ा के अध्यक्ष मनोज जैन, मंत्री महेश जैन, राकेश जैन बोधी, नितिन जैन, अमित जैन,वीरदमन जैन,आयुष जैन,अशोक जैन, शुभम जैन, टीटू जैन, नरेश जैन, संजय जैन, अतिशय जैन, राजेंद्र जैन आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved