Thursday, January 23, 2025

शास्त्री नगर शेर गढ़ी स्थित बाबा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर किया सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किया माल्यार्पण

Must read

  • भाजपा पश्चिम क्षेत्र के आपदा विभाग संयोजक आलोक सिसोदिया प्रदीप कपूर ने भी किया माल्यापर्ण

मेरठ: बाबा साहब की 131वीं जयंती पर कुटी चौरोहे पर बाबा साहब की प्रतिमा पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा आपदा विभाग के संयोजक आलोक सिसौदिया ने प्रतिमा की सफाई व माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर मंडल अध्य्क्ष प्रदीप कपूर, हर्ष गोयल, नरेंद्र, सीमा श्रीवास्तव, आशु सिंह, निधि रस्तोगी, पार्षद राजेश रोहिल्ला, अनुज वशिष्ट, जगपाल, ओमकार सिंह, संजीव सोलंकी, कमल भड़ाना, निर्वाचन रस्तोगी, महिपाल सिंह, मास्टर सत्यपाल, आशीष, हर्ष पाठक, तुषार गौतम, हिमांशु त्यागी, शोभित मिश्रा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।